बैंक सुरक्षा को लेकर महोबा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, आम जनता को किया जागरूक

बैंक सुरक्षा को लेकर महोबा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, आम जनता को किया जागरूक

महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जिले भर में बैंक सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर, श्री दीपक दुबे ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बैंक परिसरों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहनता से जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखते हुए सीसीटीवी कैमरों, गार्ड्स की सतर्कता और बैंक के प्रवेश-निकास मार्गों का मुआयना किया गया।

इस दौरान आम जनता को धोखाधड़ी, जालसाजी, ठगी और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बैंक ग्राहकों से अपील की कि अजनबी व्यक्तियों से लेन-देन न करें, अपने बैंकिंग विवरण किसी के साथ साझा न करें, और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

महोबा पुलिस ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि जिले में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!