अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने चरखारी तहसील में सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने चरखारी तहसील में सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा। तहसील चरखारी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह ने राजस्व विभाग और पुलिस टीम के साथ मिलकर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जनता ने अपनी विभिन्न समस्याएं शिकायतें सामने रखीं, जिनके समाधान का भरोसा दिलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन जनता के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा।