महोबा में सम्पूर्ण समाधान दिवस: मंडलायुक्त ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा में सम्पूर्ण समाधान दिवस: मंडलायुक्त ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा। सोमवार को जनपद महोबा की सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर चित्रकूटधाम मंडल के मंडलायुक्त श्री अजीत कुमार ने जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के साथ संयुक्त रूप से जनता की समस्याओं की सुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त ने फरियादियों से संवाद कर उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुना और त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह है और हर शिकायत का निष्पक्ष और समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान राजस्व, पुलिस, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं, जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनता ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।