गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
गोरखपुर: आज गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज में जागरूकता लाने में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, “मीडिया की सकारात्मक भूमिका को आगे बढ़ाने में सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी रहेगी।”
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे निडर, निष्पक्ष और सत्य आधारित पत्रकारिता को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को लेकर पत्रकारों में उत्साह का माहौल देखा गया।