डॉ. भीमराव अंबेडकर पाठशाला, खंदिया चरखारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व
डॉ. भीमराव अंबेडकर पाठशाला, खंदिया चरखारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व
प्रवीण कुमार
चरखारी। फाल्गुन मास की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर पाठशाला, खंदिया चरखारी में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर एबीवीपी के पूर्व प्रांत सह मंत्री अनिल कुशवाहा और विकास फौजी पाठशाला पहुंचे और बच्चों के साथ मिलकर होली का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों को मिठाई खिलाई और गुलाल वितरित कर होली की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, बच्चों को यह संदेश दिया कि वे हानिकारक रासायनिक रंगों से परहेज करें और सुरक्षित तरीके से होली खेलें। अनिल कुशवाहा ने बच्चों को होली पर्व के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि यह त्योहार रंगों, प्रेम और उमंग का प्रतीक है, जो आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि अपने मन के विकारों और बुराइयों को दूर करने का भी पर्व है।
इस अवसर पर पाठशाला संचालक इंद्र कुमार कुशवाहा, आनंद पाल, पवन कुशवाहा, नैतिक, अरुण, खुशबू, नीलम समेत कई छात्र-छात्राएँ और बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ होली का आनंद लिया और एकता का संदेश दिया।