महोबा: फर्जी पत्रकारों का बोलबाला, अफसर बेखबर — सोशल मीडिया बना अफवाहों का अड्डा
महोबा: फर्जी पत्रकारों का बोलबाला, अफसर बेखबर — सोशल मीडिया बना अफवाहों का अड्डा
महोबा। जिले में फर्जी पत्रकारों की बढ़ती तादाद ने प्रशासन के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। बिना किसी मान्यता और पत्रकारिता के मूल्यों से दूर ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सएप पर भ्रामक और असत्य खबरें फैलाकर जनमानस को गुमराह कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन तथाकथित पत्रकारों का मुख्य उद्देश्य ब्लैकमेलिंग और सरकारी विभागों पर दबाव बनाकर अवैध लाभ कमाना बन गया है। जांच में सामने आया है कि इनमें से कई लोगों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे फर्जी पत्रकारों के कारण असली पत्रकारिता की साख पर बट्टा लग रहा है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है।
जनता ने मांग की है कि इन फर्जी पत्रकारों की तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि समाज में फैलाई जा रही अफवाहों पर रोक लग सके और असली पत्रकारिता को सम्मान मिले।