होली, रमजान और जुमे की नमाज के मद्देनजर महोबा पुलिस अलर्ट, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
होली, रमजान और जुमे की नमाज के मद्देनजर महोबा पुलिस अलर्ट, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
महोबा: आगामी होली पर्व, रमजान माह और जुमे की नमाज को देखते हुए महोबा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले इलाकों और प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई और तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आमजन से भी अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सुरक्षा व्यवस्था के इस जायजे में स्थानीय पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।