महोबा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न: होली, रमजान और ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

महोबा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न: होली, रमजान और ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

महोबा। आगामी त्योहारों — होली, रमजान और ईद — को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोबा, श्री मृदुल चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला शांति समिति के सदस्य, जनपद के प्रबुद्ध नागरिक, गणमान्य लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाएं और त्योहारों को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार समाज में एकता और सौहार्द का प्रतीक हैं, जिनका शांतिपूर्ण संपादन आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने कानून व्यवस्था को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

अंत में सभी उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाकर महोबा की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करेंगे।

— महोबा संवाददाता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!