चरखारी ग्रामीण मंडल की मासिक बैठक में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

चरखारी ग्रामीण मंडल की मासिक बैठक में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

प्रवीण कुमार

महोबा जनपद के चरखारी ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मासिक बैठक के दौरान होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान गंगा चरण राजपूत एवं अवधेश गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को होली के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की मजबूती एवं एकता पर बल देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी पंचायती राज चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को धरातलीय स्तर पर तैयारी करने और पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें चरखारी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत, ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर एवं पूर्व जिला महामंत्री महेंद्र गुरुदेव, बार संघ के अध्यक्ष कालीचरण दीक्षित, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, नमामि गंगे के जिला संयोजक दीपक गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन मथुरा प्रसाद शर्मा ने किया, जबकि युवा मंडल महामंत्री सुनील कुमार रिछारिया, रूपचंद तिवारी, मंगल सिंह राजपूत, राजकुमार कुशवाहा, रतन सिंह कुशवाहा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई।

समारोह में संगठन की एकता एवं आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने होली मिलन के पारंपरिक रंगों के साथ उल्लास एवं सौहार्द का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!