पीस कमेटी बैठक में सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
*महोबा*
प्रवीण कुमार
पीस कमेटी बैठक में सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
कोतवाली प्रभारी कुलपहाड़ राधेश्याम वर्मा ने कहा कि होली और रमजान दोनों प्रमुख त्योहार हैं, जिन्हें सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने जनता से आपसी विवाद से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस चौकी बेलाताल में आयोजित पीस कमेटी बैठक में उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों की सूची तैयार करें और नए स्थानों की जानकारी पुलिस को दें। इसके साथ ही, असामाजिक तत्वों की पहचान कर पहले से ही पुलिस को सूचित करने की सलाह दी, ताकि उन्हें समय रहते चेतावनी दी जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि होली के दौरान नमाजियों पर रंग न डाला जाए और अशुद्ध रंगों का प्रयोग न करें। रंग डालने को प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं और विवादों से बचें।
इसके अलावा, उन्होंने रमजान के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वे एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और मिल-जुलकर मनाएं।
बैठक में पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक यादव, मौलाबक्स समाजसेवी, रमाकांत त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मांगरोल अभिषेक रावत,शिवम नायक, बृजभूषण गुप्ता, गोविंद दास यादव, राम भरोसी रैकवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवत शरण सुल्लेरे सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।