कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा, 11 मार्च 2025 – जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों एवं राजस्व वादों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित कर वसूली लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, एआरटीओ और खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। इसके अलावा, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को भी कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को अभियान चलाकर बकाया बिलों की वसूली करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला पंचायत सहित सभी विभाग शासन द्वारा तय लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।