भदोही में गृह कर और जल कर बढ़ोतरी के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन
भदोही में गृह कर और जल कर बढ़ोतरी के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन
भदोही, 1 मार्च 2025: भदोही तहसील में प्रदेश सरकार और नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सभी भवनों पर गृह कर और जल कर बढ़ाने तथा सभी खाली भूमि और चारदीवारी के अंदर स्थित भूमि पर टैक्स लगाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में एसडीएम भदोही को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी. पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी ने किया।
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस निर्णय से भदोही नगर के करीब दो लाख लोग प्रभावित होंगे, जिसमें गरीब, मजदूर, किसान और दलित वर्ग पर अतिरिक्त कर का बोझ बढ़ेगा। उन्होंने इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता:
इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, रमेश मौर्या, जयराम मौर्या, शोभनाथ यादव, श्यामधर यादव बब्बू, मयंक यादव, दिलीप भीम कन्नौजिया, हाजी सुहेल अंसारी, राज कुमार यादव, जुल्फेकार अंसारी, हृदय प्रजापति, धर्मेंद्र यादव, गुलाब राईन, टोनी मंसूरी, अभिषेक यादव, अमरेश गौतम, हृदय सरोज सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
जनता में रोष, आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कर वृद्धि का यह फैसला वापस नहीं लिया तो समाजवादी पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।