मथुरा में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला, भीम आर्मी ने दी कड़ी चेतावनी

मथुरा में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला, भीम आर्मी ने दी कड़ी चेतावनी

मथुरा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए पथराव की घटना ने राजनीति में हलचल मचा दी है। यह हमला तब हुआ जब वे एक जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। भीम आर्मी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

भीम आर्मी ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता, तो संगठन के सभी कार्यकर्ता मथुरा पहुंचकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भीम आर्मी के प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने नेता पर हुए इस कायराना हमले को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी, अन्यथा आंदोलन होगा।”

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के पीछे शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। मथुरा में इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!