शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा पहुँचे दिग्गज क्रिकेटर गेंदबाज आशीष नेहरा
शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा पहुँचे दिग्गज क्रिकेटर गेंदबाज आशीष नेहरा
रिपोर्ट -देवेंद्र कुमार
महोबा/
पनवाड़ी विकास खण्ड स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा मेंइंडस वैली स्कूल राठ महोबा के चेयरमैन विशाल सिंह के साथ भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने साई धाम जाकर मन्दिर में साई बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त किया स्टूडेंट्स ने गुलाब एवम पुष्पो की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गौरतलब हो कि आशीष नेहरा ने स्टूडेंट्स के साथ वार्तालाप की एवम उन्हें फिटनेस के गुर सिखाए एवम हौसला अफजाई किया उन्हीने उक्त अवसर पर कहा बुब्देलखण्ड में प्रतिभा की कमी नही है उसे निखारने की जरूरत ही हैं ड्रेस में स्टूडेंट्स देखकर आशीष नेहरा भी खुश हुए जब उन्हें जानकारी लगी कि यह स्कूल निशुल्क है और उत्तम शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स इसके लिए उन्होंने स्कूल संस्थापक डॉ मोतीलाल गुप्ता का धन्यबाद किया और विशाल सिंह का भी धन्यबाद किया
उन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ भी फ़ोटो निकलवाई और सभी के स्वागत से अभीभूत दिखे उक्त अवसर पर शिक्षक राम सिंह, प्रदीप खेमचंद्र नितिन प्रियंका मोहिनी क्रांति सोनम स्वाति शिल्पी प्रीति कौशल्या एव निस्वारा प्रधान सुनील सिंह मौजूद रहे सभी कास्कूल इंचार्ज उपेंद्र द्विवेदी ने स्वागत किया