आगामी त्योहारों को लेकर पनवाड़ी में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन
आगामी त्योहारों को लेकर पनवाड़ी में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन
समीर पठान(विशेष संवाददाता)
महोबा l बाजार स्थित शिव मंदिर में पनवाड़ी थाना इंस्पेक्टर गुलाब त्रिपाठी द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने थाना प्रभारी को सुना त्योहारों के मध्य शांति व्यवस्था के मध्य मीटिंग रखी गई थी इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय दुबे भाजपा सह मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी पत्रकार विवेक कुमार पाठक कैलाश नारायण सोनी रामजीवन दुबे लाला जुगल किशोर विश्वकर्मा शिवचरण दीक्षित रामकुमार बड़े भाई राजू तिवारी संदीप मिश्रा अकिल सौदागर भारत सोनी निजाम सौदागर हलीम हाशमी अहमद रयान कम कुरैशी मुस्लिम कुरैशी नितेश प्रजापति आजाद सौदागर मुन्ना अहिरवार रमेश अहिरवार सुरेश खटीक कल्लू कुरैशी अजय राजपूत मुन्ना मंसूरी भरत तिवारी जुनैद सौदागर डॉ कौशल मिश्रा पप्पू पाटकर नसीम हाशमी शत्रुघ्न सोनी लतीफ हाशमी मनीष प्रजापति युवा समाजसेवी अमन शर्मा थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की बारात के रूट की जानकारी ली एवं 2 तारीख से शुरू हो रहे रमजान के विषय में जानकारी ली l इस मौके पर राम लखन सोनी द्वारा साल बढ़कर सम्मानित किया गया l एसआई महेंद्र कुमार वर्मा समस्त पुलिस स्टाफ एवं समस्त नगरवासी उपस्थित रहे l