सहारनपुर में नवाचार, विकास और सशक्तिकरण को लेकर हुई अहम बैठक
सहारनपुर में नवाचार, विकास और सशक्तिकरण को लेकर हुई अहम बैठक
सहारनपुर, 23 फरवरी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सहारनपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में योजनाओं की प्रगति, सड़क सौंदर्यीकरण और महिला उद्यमिता को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रह सके। उन्होंने नवाचार और विकास को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के साथ-साथ महिलाओं को स्वरोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। श्री मौर्या ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़क सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाई जाए और जनता को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के हर जिले में विकास को प्राथमिकता दे रही है और सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में सहारनपुर के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।