महिला महाविद्यालय की मांग पर सरकार ने दिए कार्रवाई के निर्देश

महिला महाविद्यालय की मांग पर सरकार ने दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रवीण कुमार(ब्यूरो प्रमुख)

चरखारी (महोबा)। महोबा जनपद में महिला महाविद्यालय की मांग लंबे समय से उठ रही थी, जिसे विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) जितेंद्र सिंह सेंगर ने सदन में उठाया। उन्होंने विधान परिषद के बजट सत्र के दौरान नियम 110 के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि महोबा जिले में महिला महाविद्यालय न होने के कारण हजारों छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है। इससे कई छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं।

एमएलसी सेंगर ने इस गंभीर समस्या को जनहित का विषय बताते हुए सदन से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनकी अपील को संज्ञान में लेते हुए सभापति ने शासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से महोबा जिले में एक नए महिला महाविद्यालय की स्थापना की उम्मीद जागी है, जिससे हजारों छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सुविधा मिलेगी और उन्हें दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।

जनपद वासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए एमएलसी सेंगर का आभार व्यक्त किया है और सरकार से जल्द से जल्द महिला महाविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!