सड़क पटरी पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, मंदिर सम्पत्ति का भी लिया जायजा
सड़क पटरी पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, मंदिर सम्पत्ति का भी लिया जायजा
प्रवीण कुमार(ब्यूरो प्रमुख)
चरखारी (महोबा), 19 फरवरी: रायनपुर तिराहे पर सड़क किनारे बेतरतीब लगी दुकानों और वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को एसडीएम चरखारी डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क पटरी पर अतिक्रमण हटवाया और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस दौरान रायनपुर मंदिर ट्रस्ट की सम्पत्तियों—दुकानों, मकानों और टीनशेड आदि का भी निरीक्षण किया गया। प्रशासन ने अवैध कब्जाधारकों को मंदिर की जमीन तुरंत खाली करने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई
रायनपुर तिराहा महोबा-मुस्करा मार्ग पर स्थित एक व्यस्ततम क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लेकिन सड़क किनारे दुकानों और अस्थायी अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए प्रशासन ने मंडी तिराहा से टाकीज तिराहा तक के अतिक्रमण हटवाए।
अभियान में एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सदर लक्ष्मण, प्रभारी निरीक्षक थाना चरखारी प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि दोबारा सड़क किनारे दुकानें लगाई गईं, तो आर्थिक दंड वसूला जाएगा।
मंदिर सम्पत्तियों का सत्यापन, अवैध कब्जे हटाने के निर्देश
सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ रायनपुर मंदिर ट्रस्ट की सम्पत्तियों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे पाए गए, जिन्हें जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर पालिका के ईओ अमरजीत को आदेश दिया गया है कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उस पर आर्थिक दंड लगाया जाए।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने इसे यातायात सुधारने के लिए जरूरी बताया, तो कुछ दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।