प्रयागराज महाकुंभ पर बयान से सियासी घमासान, केशव प्रसाद मौर्या का तीखा प्रहार
प्रयागराज महाकुंभ पर बयान से सियासी घमासान, केशव प्रसाद मौर्या का तीखा प्रहार
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा, तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जैसे दलों की राजनीति सिर्फ़ मुस्लिम तुष्टिकरण और हिंदू विरोध पर टिकी हुई है।
मौर्या ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये जितना हिंदू आस्था और भारतीय संस्कृति के खिलाफ़ जहर उगलेंगे, जनता उतनी ही ताकत से इन्हें सत्ता और विपक्ष—दोनों से उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने आगे कहा, “हिंदू सहिष्णु है, लेकिन अपमान का जवाब देना भी जानता है!” मौर्या का यह बयान विपक्षी दलों की बयानबाजी के जवाब में आया है, जो प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अपनी आपत्तियाँ जता रहे हैं।
गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और इस आयोजन को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे आस्था और संस्कृति से जुड़ा मामला बताया है, जबकि विपक्षी दलों की ओर से इसे सरकार की राजनीति और दिखावा करार दिया जा रहा है।
राजनीति गरमाई, बीजेपी ने दिया जवाब
बीजेपी नेताओं का कहना है कि महाकुंभ सिर्फ़ एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है। केशव प्रसाद मौर्या के इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बयानबाजी देखने को मिल सकती है।