प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद होने पर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद होने पर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
प्रयागराज, 18 फरवरी – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के सबसे नजदीक स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस निर्णय को सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा कि “सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है, न कि बंदी या पाबंदी।”
अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को नोटबंदी से जोड़ते हुए कहा कि जैसे उस समय जनता हैरान-परेशान हुई थी, वैसे ही अब स्टेशन बंदी से भी लोगों को असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढती है, जबकि अन्य सरकारें जनता की परेशानियों को कम करने का काम करती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का ‘डबल इंजन’ असल में ‘ट्रबल इंजन’ बन चुका है, जो खुद ही ऐसे फैसले लेता है जिससे जनता की मुश्किलें बढ़ें और भ्रष्टाचार पर किसी का ध्यान न जाए।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने सवाल उठाया कि “आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया गया है, कल को क्या पुलिस स्टेशन भी बंद कर दिए जाएंगे?” उन्होंने कहा कि सरकार को भीड़ नियंत्रण के लिए बेहतर प्रबंधन करना चाहिए था, न कि स्टेशन को ही बंद करने जैसा तानाशाही फैसला लेना चाहिए।
गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। विपक्ष का आरोप है कि सरकार सुव्यवस्थित योजना बनाने में विफल रही है और अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसे फैसले ले रही है।
फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने स्टेशन बंदी के पीछे यातायात नियंत्रण और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है, लेकिन इस फैसले को लेकर जनता और विपक्ष में भारी रोष देखने को मिल रहा है।