महाकुंभ में अव्यवस्था पर अखिलेश यादव का तीखा प्रहार, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

महाकुंभ में अव्यवस्था पर अखिलेश यादव का तीखा प्रहार, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रयागराज, 16 फरवरी: महाकुंभ में अव्यवस्था और श्रद्धालुओं की मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक असफलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि “पहले हवाई बातें की गईं, अब हाथ हिला-हिलाकर हवाई सर्वे किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है मानो किसी से ‘हवा में हाथ हिलाने’ की प्रतियोगिता चल रही हो। सवाल ये है कि आखिर हवा में कौन है, जिससे अभिवादन का आदान-प्रदान किया जा रहा है?”

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यदि पहले ही सही कदम उठा लिए जाते तो इतनी बड़ी त्रासदी को रोका जा सकता था। उन्होंने सेना की तैनाती के फैसले को देर से लिया गया कदम बताते हुए कहा कि “अगर यह फैसला पहले ले लिया जाता तो सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकती थी।”

सपा प्रमुख ने सरकार पर अहंकार में डूबे रहने का आरोप लगाते हुए कहा, “समझ नहीं आता कि किसी का दंभ इतना भी बड़ा हो सकता है कि लोगों की जान पर बन आए, फिर भी उनके अहंकार का सिंहासन टस से मस न हो।”

गौरतलब है कि महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण अव्यवस्थाएं चरम पर पहुंच गई थीं। श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कुछ हादसों में कई लोगों की जान चली गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सेना को तैनात करने का फैसला लिया गया, जिसे विपक्ष ने सरकार की प्रशासनिक विफलता करार दिया है।

अब देखना यह है कि अखिलेश यादव के इन आरोपों पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!