ग्राम चौकीदारों को मिली साइकिल, कार्यक्षमता बढ़ाने की पहल
ग्राम चौकीदारों को मिली साइकिल, कार्यक्षमता बढ़ाने की पहल
महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
पुलिस लाइन महोबा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 47 ग्राम चौकीदारों को साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने चौकीदारों से संवाद कर उनके कर्तव्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपराध नियंत्रण और सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। चौकीदारों को साइकिल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी, क्योंकि इससे अब वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक सुगमता से कर सकेंगे।