बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)

महोबा, 14 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला समन्वयक समिति (DCC) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सरकारी ऋण योजनाओं, एनपीए की स्थिति, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कम सीडी रेशियो वाले बैंक इसमें सुधार करें और सरकार समर्थित योजनाओं में प्राथमिकता से ऋण वितरण करें। उन्होंने बैंकों से कहा कि दुग्ध उत्पादकों, पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने के लिए लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के ऋण आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने पर बल दिया ताकि लोग रोजगार से जुड़कर अपनी आय बढ़ा सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न बैंक अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!