महोबा: बोर्ड परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशासन सतर्क, अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
महोबा: बोर्ड परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशासन सतर्क, अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
प्रवीण कुमार(ब्यूरो प्रमुख)
महोबा, 14 फरवरी 2025 – जनपद महोबा में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 के शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संचालन हेतु प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में केन्द्रव्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि जनपद महोबा में कुल 32 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां हाईस्कूल के 11,766 छात्र/छात्राएं एवं इंटरमीडिएट के 10,552 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था, 04 सचल दलों का गठन
जिलाधिकारी ने परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिए 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 32 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 04 सचल दलों का गठन किया गया है।
रात्रि में ध्वनि प्रदूषण पर रोक
परीक्षा अवधि के दौरान छात्र-छात्राओं को अध्ययन में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए रात 10:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक डी.जे. एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी परीक्षा संबंधी नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। परीक्षा संचालन से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिशिर कुमार, उप जिलाधिकारी महोबा, डिप्टी कलेक्टर सहित समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी एवं उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और जिलाधिकारी की अनुमति से बैठक संपन्न हुई।