परशुराम दास बनाए गए रियासत कालीन मंदिर श्री बांके बिहारी जू के नए महंत

परशुराम दास बनाए गए रियासत कालीन मंदिर श्री बांके बिहारी जू के नए महंत

प्रवीण कुमार(ब्यूरो प्रमुख)
चरखारी (महोबा)चरखारी स्टेट के मंगल गढ़ दुर्ग ( किले) के रियासत कालीन मंदिर श्री बांके बिहारी जू जो वर्तमान में ग्राम मंझौल में विराजमान है के श्री महंत शालिग्राम दास जी का आकस्मिक 1 फरवरी 2025 को गोलोक गमन ( निधन) हो गया था,श्री महंत शालिग्राम दास जी के अंतिम संस्कार त्रयोदशी वर्षी भंडारा आदि समस्त उत्तरदायित्व का निर्वहन उनके शिष्य परशु राम दास जी के द्वारा पूर्ण वैदिक और वैष्णव संप्रदाय की परंपरा के अनुसार संपन्न कराया गया, श्री महंत शालिग्राम दास जी के द्वारा अपने जीवन काल में ही परशुराम दास जी को अपना शिष्य बना कर पट्टाभिषेक का आयोजन करके युवराज महंत घोषित कर दिया था ,आज 13 फरवरी 2025 को आयोजित त्रयोदशी वर्षी भंडारे मे आए हुए संतो, महंतों, धर्माचार्य, गणमान्य नागरिकों के साथ ही जन सामान्य की बड़ी संख्या में मौजूदगी में श्री महंतों धर्माचार्यों ने वैदिक विधि विधान एवं गुरु शिष्य परंपरा एवं सनातनी वैष्णव परंपरा के अनुसार हवन पूजन वैदिक संस्कार इत्यादि संपन्न कराते हुए तिलक करके युवराज महंत परशुराम दास जी को श्री महंत की गद्दी पर आसीन कराकर मंदिर का नया महंत घोषित किया गया,कार्यक्रम में ग्राम स्यौढी के महंत बालक दास जी,हनुमान मंदिर काकुन के महंत रमेश गिरी जी,चरखारी स्टेट के श्री बटुक भैरवनाथ जू मंदिर के महंत जुगुल भारती जी,ग्राम बीहट के महंत बालक दास जी महोबा के महंत देवी चरण दास, धर्माचार्य रमाकांत कौशिक जी सहित समाजसेवी अशोक महाराज डॉक्टर सुरेश खरे इत्यादि के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य की मौजूदगी रही,उपरोक्त कार्यक्रम में आयोजित भंडारे में देर रात तक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!