लखनऊ में 1028 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

लखनऊ में 1028 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

लखनऊ, 14 फरवरी 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ₹1028 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान चार लेन के दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी और प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य को आधुनिक बुनियादी ढांचे और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

इस बड़े निवेश से लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की नई राह खुलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!