पुलिस अधीक्षक महोबा ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याओं का किया समाधान
पुलिस अधीक्षक महोबा ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याओं का किया समाधान
महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल द्वारा पुलिस कार्यालय महोबा में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जनसमस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान हेतु बेहिचक पुलिस से संपर्क करें।