गोरखपुर में ‘कल्याण मण्डपम्’ का लोकार्पण, 103 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

गोरखपुर में ‘कल्याण मण्डपम्’ का लोकार्पण, 103 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

गोरखपुर, 13 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में नवनिर्मित ‘कल्याण मण्डपम्’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ₹103 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही, स्वच्छता कॉमिक का विमोचन और सफाई मित्रों को प्रशस्ति-पत्र भी वितरित किए गए।

कल्याण मण्डपम्: आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्र

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘कल्याण मण्डपम्’ एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में इस प्रकार के प्रोजेक्ट विकसित किए जाएंगे, जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा।

समग्र विकास को नई गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नगरों के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!