पुलिस अधीक्षक महोबा ने की जनसुनवाई, शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोबा ने की जनसुनवाई, शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा। जन समस्याओं के त्वरित समाधान और पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने पुलिस कार्यालय महोबा में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण अनिवार्य
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं। पुलिस अधीक्षक ने हर शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता आमजन को न्याय दिलाना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता के लिए पुलिस प्रशासन की अपील
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाना और अपराध पर नियंत्रण पाना है।
फरियादियों ने जताया संतोष
जनसुनवाई में आए फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक की संवेदनशीलता और त्वरित समाधान की प्रक्रिया पर संतोष जताया। कई फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश देने पर प्रसन्नता व्यक्त की।