जैतपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 38 जोड़े हुए एक दूजे के

जैतपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 38 जोड़े हुए एक दूजे के

रिपोर्ट-चन्द्रपाल
महोबा जैतपुर के ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत मगंलवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 38 जोड़े दांपत्य जीवन के बंधन में एक दूजे के हुए। अलग-अलग मंडपों में 38 वर-वधु ने वैदिक-मंत्रोच्चार के बीच हिंदू रीति-रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंधकर जीवन भर साथ साथ रहने का वचन लिया।
सम्मेलन में आए अतिथियों ने वर-वधु को विवाह प्रमाण पत्र व आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की। और उपहार स्वरूप आवश्यक समान भेंट किया।ब्लॉक परिसर में सुबह से ही वर व वधू पक्ष के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
सम्मेलन में जयंती संग राजकुमार, वविता संग सतीश,संगीता संग पुष्पेंद्र, गायत्री संग शिवम, शिल्पी संग प्रहलाद , दीपा संग राजू, सहित 38 शादियां संपन्न हुई।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह के साथ अन्य समस्त सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता पूर्वक कार्य करवाया जा रहा है और स्वयं इसकी निगरानी भी की जा रही है जिसके फलस्वरुप हर गरीब वंचित परिवार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया कि पहले की सरकार में सरकारी योजनाओं पर उनके प्रतिनिधि अपना कब्जा जमाये रहते थे और गरीब वंचित परिवार इसका लाभ नहीं उठा पाते थे लेकिन अब योगी सरकार में ऐसा नहीं है हर वंचित परिवार इसका लाभ प्राप्त कर रहा है और जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनको समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है साथ ही पारदर्शिता पूर्वक डीबीटी के माध्यम से उनके खाते पर ही धनराशि जा रही है ।
ब्लॉक प्रमुख संदीप जैतपुर राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचालित यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है यह समारोह निश्चित रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए सफल सिद्ध हो रहा है उनके तमाम तरह के ख़र्चे बच रहे है इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया
सामूहिक शादी समारोह के सफल कार्यक्रम का श्रेय निश्चित रूप से ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत व खंड विकास अधिकारी संतराम को जाता है ब्लॉक परिसर में उत्तम तरीके की व्यवस्था की गई थी किसी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आई उत्तम व्यवस्था के साथ उच्च क्वालिटी के जलपान की व्यवस्था भी की गई थी जिससे सभी वर व वधु पक्ष के परिजन संतुष्ट नजर आए ऐसे गरीब परिवारों ने खुले दिल से ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत की सराहना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र कुमार राजपूत पी डी पटेरिया ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जे पी अनुरागी, ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक रावत, सचिव अर्चना गुप्ता,दीपक पुरवार, जेई सूरज सिंह, रविन्द्र पटेरिया,बी बी पटेरिया,जुबेर खान, महेश बाबू,अरविन्द अरजरिया, ब्रजेश सचिव, अनस मतीन सचिव,कंचन सिंह सचिव,उमा सहित ब्लाक कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!