बकरी चोरी करने वाले दो वांछित इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की रकम और गाड़ी बरामद
बकरी चोरी करने वाले दो वांछित इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की रकम और गाड़ी बरामद
प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)
महोबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खन्ना पुलिस टीम ने 10-10 हजार रुपये के इनामी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बकरी चोरी की वारदातों में शामिल थे। इनके पास से घटना में प्रयुक्त डिजायर कार और चोरी की बकरियों को बेचकर प्राप्त 11,020 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 31 जनवरी 2025 को थाना खन्ना क्षेत्र के ग्राम घंडुआ में तीन अभियुक्तों ने छह बकरियों की चोरी कर उन्हें डिजायर कार (UP 77 AR 1284) में लादकर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान जब वादी जाग गया, तो उसने अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक अभियुक्त बृजराज सिंह पुत्र राजकिशोर, निवासी भौती, थाना सचेदी, जनपद कानपुर नगर, गाड़ी से गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य दो साथियों की पहचान उजागर की।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल ने तत्काल संज्ञान लिया और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खन्ना श्री विनोद कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। उ0नि0 चेतराम के नेतृत्व में इस टीम ने थाना खन्ना में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 12/25 धारा 307/317(2) बीएनएस से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पुल, खन्ना के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
1. मुन्ना उर्फ रफीक पुत्र रसीद, निवासी सैथा, थाना गजनेर, जिला कानपुर देहात, उम्र 46 वर्ष
2. सीताराम पुत्र मोतीलाल, निवासी ग्राम भिल्सी, थाना गजनेर, जिला कानपुर देहात, उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने बकरियों को 17 हजार रुपये में बेच दिया था और पैसे आपस में बांट लिए थे।
बरामदगी और अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से –
चोरी में प्रयुक्त डिजायर कार (UP 77 AR 1284)
चोरी की बकरियों की बिक्री से प्राप्त 11,020 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक के विरुद्ध चोरी, पशु क्रूरता, गांजा तस्करी, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु चोरी करने वाले गिरोहों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।