बीपीएल क्रिकेट: दिल्ली की शानदार जीतः राहुल के 5 विकेट से ग्वालियर को 11 रन से हराया, रहमान ने खेली 55 रन की पारी
बीपीएल क्रिकेट: दिल्ली की शानदार जीतः राहुल के 5 विकेट से ग्वालियर को 11 रन से हराया, रहमान ने खेली 55 रन की पारी
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
महोबा जिले के विजयपुर गांव में आयोजित बी पी एल विजयपुर प्रीमियम लीग लेदर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिल्ली और ग्वालियर के बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए। दिल्ली की ओर से रहमान ने 55 और नदीम अंसारी ने 45 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर की शुरुआत शानदार रही। पावर प्ले में ही टीम ने 67 रन बना लिए, जिसमें अमन की 55 रनों की पारी प्रमुख रही। मैच ग्वालियर की ओर झुकता दिख रहा था, लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाज राहुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। अंततः दिल्ली ने 11 रनों से मैच और टूर्नामेंट जीत लिया।
करीब दस हजार दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए इस फाइनल में हमीरपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत मुख्य अतिथि रहे। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। मैच की कमेंट्री पंकज सक्सेना और शिवा विश्वकर्मा ने की, जबकि लखनऊ से आए इरशाद अली और लकी परिहार ने अंपायरिंग की। मुख्य अतिथि ने इस आयोजन को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट बताते हुए इसकी सराहना की।