मूंगफली बिक्री के टोकन धारकों के हित में हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे मुकदमा– गंगाचरण राजपूत

मूंगफली बिक्री के टोकन धारकों के हित में हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे मुकदमा– गंगाचरण राजपूत

रिपोर्ट-समीर पठान पनवाड़ी महोबा
महोबा। जिन किसानों ने मूंगफली बिक्री के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया है और उन्हें क्रेन्द्र प्रभारी ने टोकन नम्बर तो जारी किया है लेकिन उनकी मूंगफली खरीदी नहीं गयी है वह अपने टोकन की प्रति विधायक कार्यालय में जमा करें ताकि वंचित किसानों के पक्ष में याचिका हाईकोर्ट मे दाखिल की जा सके तथा किसानों को उनका हक दिलाया जा सके। साथ ही जिन किसानों से केन्द्र प्रभारी ने कमीशन खाया है वह अपना रूपया वापस मांगे न देने पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुए उसे जेल भिजवाएंगे।मूंगफली खरीद में केन्द्र प्रभारियों व खरीद के लिए चयनित संस्था द्वारा जो भ्रष्टाचार किया तथा किसानों से जो पैसा लूटा है वह पैसा पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत जिम्मेदारों के हलक से निकालकर किसानों को न्याय दिलाएंगे। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस पारदर्शिता के साथ किसानों की मूंगफली खरीद के लिए सिस्टम तैयार किया था उसे खरीद के जिम्मेदारों ने तार तार करते हुए सरकार की छवि को धूमिल किया है और खरीद केन्द्रों में हुए भ्रष्टाचार की कहानी निरन्तर अखबारों में व आमजनमानस के बीच सुनाई देती रही है। लेकिन भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मूंगफली बेचे जाने के दौरान हर किसान को रजिस्ट्रेशन नम्बर अलाट हुआ है और खरीद केन्द्र ने टोकन भी जारी किए हैं लेकिन देखने मे आया है कि रजिस्ट्रेशन कराने व टोकन लेने के बाद किसान हफ्तों खरीद केन्द्र के बाहर लाईन में खड़ा रहा लेकिन उसकी मूंगफली नहीं बिक सकी जबकि खरीद का टारगेट पूरा होने पर खरीद बन्द कर दी गयी। उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे भी साक्ष्य हैं कि टोकन क्रमांक 900 वाले की मूंगफली नहीं बिक सकी जबकि 12 सौ से 15 सौ टोकन वाले बेंचकर निकल गए जिसमें पूरी तरह से भ्रष्टाचार के साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा वह किसानों के हक के लिए अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे तथा कोर्ट के माध्यम से सारा लेखा जोखा मंगवाते हुए उसका न्यायिक आडिट कराते हुए दोषियों को जेल भिजवाएंगे। उन्होने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने भारी कमीशन देकर अपनी फसल बेंची है वह अब केन्द्र प्रभारी के हलक से पैसा निकलवाएं और इस काम में वह किसानों के साथ खड़े होकर पैसा वापस कराएंगे। उन्होंने कहा कि भारी भरकम लागत लगाकर रातों दिन सर्दी पानी में परिवार सहित मजदूरी करने के बाद उपज का पूरा लाभ किसानों को मिलना चाहिए इसमें बिचौलियों व मुनाफाखोरों का कोई हक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!