महाकुंभ-2025 को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, थाना खन्ना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान
महाकुंभ-2025 को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, थाना खन्ना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान
महोबा। महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना खन्ना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की।
इस दौरान पुलिस ने आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी सुझाव भी लिए। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि महाकुंभ-2025 के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।