गाजियाबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया, एक गिरफ्तार
गाजियाबाद: 09 फरवरी 2025 – क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना वेव सिटी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अवैध शराब से भरे आयशर कैन्टर ट्रक के साथ पकड़ा, जिसमें हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 150 पेटी रॉयल ग्रीन ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है।
तस्करी का नेटवर्क और आरोपी की भूमिका
गिरफ्तार आरोपी नागेंद्र (49), निवासी सीतामढ़ी, बिहार, पिछले छह महीने से इस तस्करी रैकेट में शामिल था। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पहले ट्रक चालक के रूप में काम करता था और इस दौरान उसकी मुलाकात हरियाणा निवासी वीरू से हुई। वीरू ने उसे विक्की नामक व्यक्ति से मिलवाया, जो पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब लाकर बिहार और गुजरात में सप्लाई करता था।
नागेंद्र को हर सफल तस्करी के बदले 15,000 रुपये मिलते थे। वह विक्की के निर्देश पर हरियाणा के सोनीपत से शराब लेकर बिहार पहुंचाने का काम करता था। पुलिस के अनुसार, विक्की ने तस्करी के लिए ट्रक में एक विशेष छिपाने की व्यवस्था बना रखी थी, जिससे ट्रक बाहर से खाली नजर आता था। तस्करी के दौरान आरोपी अपने मोबाइल फोन बंद कर लेते थे ताकि किसी प्रकार की निगरानी न हो सके।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी नागेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी और उससे होने वाले राजस्व नुकसान पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
बरामदगी का विवरण:
150 पेटी अवैध रॉयल ग्रीन ब्रांड अंग्रेजी शराब
आयशर कैन्टर ट्रक (तस्करी में प्रयुक्त)
गिरफ्तार करने वाली टीम:
क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद
थाना वेव सिटी पुलिस टीम
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।