ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निकालने के लिए यह विद्यालय जनपद में उदाहरण बन सकता है पंडित रमाशंकर मिश्रा मनीषी जी

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निकालने के लिए यह विद्यालय जनपद में उदाहरण बन सकता है
पंडित रमाशंकर मिश्रा मनीषी जी

रिपोर्टर-चन्द्रपाल
जैतपुर जनपद महोबा
8 फरवरी 2025
आज प्राईमरी स्कूल चमरूआ मे शारदा प्रोग्राम
को मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर मिश्रा जी प्राचार्य तक्षशिला पव्लिक स्कूल नौगांव ,श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव प्राचार्य सरस्वती हा.सेकेंडरी स्कूल, समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी उपस्थित हुये एंव निम्न कार्यक्रम सम्पन्न हुये |
शारदा प्रोग्राम से वच्चो को स्कूल से जोड़ना उपस्थिति वढ़ाने हेतु वाल पुलिस का गठन गांव के सेवानिवृत्त लोगो का सम्मान उच्च अंक लाने वाले वच्चो का सम्मान प्रतियोगी परीक्षा मे उत्तीर्ण वच्चो का सम्मान कक्षा 1 मे नये सत्र 2025-26 प्रवेश हेतु प्रोत्साहन अभियान. स्कूल मे वच्चो को खाना खाने हेतु डाईनिंग हाल ,छत पर कम्प्रयूटर कक्षा ,दिव्यांग शौचालय का भूमि पूजन . वच्चो की उपस्थिति वढ़ाने हेतु अभिभावक प्रोत्साहन प्रोग्राम .प्रंवध.समिति वैठक से आगामी वजट की रूपरेखा यह सभी कार्यक्रम की आधारशिला रखी गई । मुख्य अतिथि पंडित श्री रमाशंकर मिश्रा मनीषी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महोबा जनपद के प्राथमिक पाठशाला में सभी शिक्षक और ग्रामीण जनों ने जिस प्रकार सी संसाधन और सुविधाएं जुटा करके विद्यालय का कायाकल्प किया है शिक्षा संस्कृति संस्कारों का उदय किया है या महोबा जनपद के लिए उदाहरण बन सकता है ।

संस्था के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा को शिक्षाविदों से जोड़कर गांव के गरीब वच्चो को मंच देना भूतपूर्व छात्र जो पुलिस मे निकले मनीष साहू,जयदीप राजा ,सुंदर चढ़ार, सेवानिवृत्त भूतपूर्व छात्र श्रीमलखान सिंह, श्री रामरतन सुल्लेरे
12 मे गांव मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र रोहित कुशवाहा ,पवन कुशवाहा ,सास्कृतिक कारकृम अंशी अहिरवार, महिपत वुनकर,साहिल श्रीवास,दिव्यांश रैकवार
शिक्षक श्री रामाकांत चतुर्वेदी (प्र.अ), सरोज शर्मा (स.अ),मीनांक्षी निरंजन (स.अ),विजय साहू (स.अ),मांडवी तिवारी (शि.मि),प्रदीप पाठक (शि.मि) प्रधान रमेश कोरी श्री रामकिशोर चतुर्वेदी एआरपी द्वारा कार्यक्रम का पूरा संचालन सफल तरीके से किया गया । श्री रमाकांत चतुर्वेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में बच्चों ने कौशल प्रदर्शन संस्कृति संस्कार तथा शान से कितने कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय का गौरव स्थापित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!