राठ पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को दबोचा, क्षेत्र में सक्रिय हथियार तस्करों पर सवाल
राठ पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को दबोचा, क्षेत्र में सक्रिय हथियार तस्करों पर सवाल
राठ, हमीरपुर। अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राठ पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी के निर्देशन में हुई, जिससे यह संकेत मिलता है कि क्षेत्र में अवैध शस्त्र कारोबार की जड़ें गहरी हो सकती हैं।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत 5 फरवरी 2025 को थाना राठ पुलिस ने हड्डी पुलिया गल्हिया मोड़, चरखारी रोड पर चेकिंग के दौरान रूप सिंह (22) पुत्र बहादुर, निवासी मु. सिकंदरपुरा, कस्बा व थाना राठ, जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना राठ में मु.अ.सं. 48/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेज दिया।
पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास
इस गिरफ्तारी को सफल बनाने में उपनिरीक्षक योगेंद्र बहादुर और कांस्टेबल अनिल राजपूत की अहम भूमिका रही।
अवैध हथियार तस्करी पर उठे सवाल
पिछले कुछ समय से राठ व आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की बरामदगी बढ़ रही है, जो यह संकेत देती है कि क्षेत्र में अवैध शस्त्र निर्माण या तस्करी का नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। लगातार हो रही गिरफ्तारियां इस ओर इशारा कर रही हैं कि पुलिस को इस नेटवर्क के बड़े स्रोतों तक पहुंचने की जरूरत है।
क्षेत्र में सख्ती जरूरी
पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन यह भी आवश्यक है कि अवैध हथियारों की आपूर्ति को रोकने के लिए पुलिस गहरी जांच करे और इन गतिविधियों के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचे।