भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न, शिवशक्ति धाम में भक्तों का सैलाब

भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न, शिवशक्ति धाम में भक्तों का सैलाब

पनवाड़ी, महोबा। फदना रोड स्थित शिवशक्ति धाम, विवेकानंद कॉलोनी में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का भव्य आयोजन किया। इस पावन अवसर पर कथावाचक पंडित श्री शिवाकांत शास्त्री (वृंदावन धाम) ने कथा सुनाई, जिसमें भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह की महिमा का वर्णन किया गया।

पंचमुखी प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न

कथा के साथ-साथ पंचमुखी प्राण प्रतिष्ठा का पावन अनुष्ठान भी संपन्न हुआ। यज्ञाचार्य पंडित श्री पीयूष कांत मिश्रा (बनारस) के मार्गदर्शन में पंचमूर्तियों को जल, चावल, घृत एवं अन्य वैदिक विधियों से प्रतिष्ठित किया गया। इस अनुष्ठान के दौरान भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजन-अर्चन किया।

शिवशक्ति दरबार में दिव्य दरबार का आयोजन

शिवशक्ति दरबार की प्रमुख धर्मनी सीमा शिवपुत्री द्वारा दिव्य दरबार में भक्तों की समस्याएँ सुनी गईं और उन्हें आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिया गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि शिवशक्ति दरबार में आने से उनकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा नगर

भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से पूरे नगर को शिवमय बना दिया। इस पावन आयोजन में नगर एवं आसपास के श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे और कथा का श्रवण कर शिवकृपा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

(रिपोर्ट:प्रवीण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!