इकरारनामा के बहाने कराया फर्जी बैनामा, पीड़ित ने की शिकायत
इकरारनामा के बहाने कराया फर्जी बैनामा, पीड़ित ने की शिकायत
जयनारायण वर्मा
हमीरपुर (सरीला): सरीला कस्बा निवासी उमाशरण (73) पुत्र स्व. स्वामी प्रसाद दुबे ने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा कराया गया है। उन्होंने अधिकारियों से फर्जी बैनामा निरस्त कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता उमाशरण ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सरीला क्षेत्र के ग्राम बरगवा निवासी शिवकुमार पुत्र राजाराम के पास उनकी भूमि का कुछ हिस्सा गिरवी रखा गया था। आर्थिक आवश्यकता के कारण वह अपनी भूमि के इकरारनामे को लेकर शिवकुमार से बातचीत कर रहे थे। शिवकुमार ने उन्हें तहसील सरीला बुलाया और इकरारनामा कराने के बहाने फर्जी बैनामा करवा लिया।
पीड़ित के अनुसार, शिवकुमार ने अपनी पत्नी उर्मिला के नाम यह बैनामा करवा लिया और दो लाख रुपये देकर कोई अन्य दस्तावेज नहीं दिया। जब उमाशरण ने तहसील सरीला से अभिलेखों की नकल निकलवाई, तब उन्हें इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई।
इस घटना से आहत उमाशरण ने समाधान दिवस में शिकायत देकर प्रशासन से फर्जी बैनामा अभिलेखों की जांच कराने, इसे निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है।