प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न
बाराबंकी, 31 जनवरी 2025 – राज्य मंत्री (कारागार) एवं बाराबंकी के प्रभारी मंत्री मा. श्री सुरेश राही की अध्यक्षता में जिला योजना समिति 2024-25 की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई।
प्रभारी मंत्री का स्वागत और बैठक की शुरुआत
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी द्वारा बुके भेंट कर किया गया, इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लोक सभागार में बैठक की शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री मा. सुरेश राही ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक सदर (बाराबंकी) मा. धर्मराज सिंह यादव, विधायक जैदपुर मा. गौरव कुमार रावत, एमएलसी मा. अंगद सिंह, नगर पालिका परिषद नवाबगंज की अध्यक्षा श्रीमती शीला सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बैठक में डीडीओ द्वारा कार्यवाही की शुरुआत की गई। विभागीय अधिकारियों ने अलग-अलग योजनाओं की स्थिति और क्रियान्वयन की जानकारी दी—
- कृषि विभाग: किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
- गन्ना विभाग: गन्ना किसानों के हित में संचालित योजनाओं पर चर्चा हुई।
- पशुपालन विभाग: पशुओं के टीकाकरण, निराश्रित पशुओं की देखभाल, तथा दुग्ध उत्पादन को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
- वन विभाग, एनआरएलएम एवं अन्य विभाग: विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
- स्वच्छ भारत मिशन: शौचालय निर्माण व बहुउद्देश्यीय पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई।
- लोक निर्माण, सिंचाई एवं नलकूप विभाग: इन विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जनप्रतिनिधियों की मांग और निर्देश
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने यह आग्रह किया कि विभागों को भेजे गए पत्रों पर हुई कार्यवाही की जानकारी उन्हें दी जाए। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, और आयुष्मान कार्ड योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से लागू किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री का संबोधन
प्रभारी मंत्री मा. सुरेश राही ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों को सभी योजनाओं की जानकारी दी जाए और जनहित से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।
सम्मान एवं समापन
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।