प्रधान को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
प्रधान को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
प्रवीण कुमार(ब्यूरो प्रमुख)
चरखारी (महोबा): ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी और मनरेगा एपीओ नीरेंद्र सिंह सेंगर द्वारा किया गया। इस दौरान एपीओ नीरेंद्र सिंह सेंगर ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को पंचायत में मनरेगा से संबंधित कार्यों की जानकारी दी।
एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन और पंचायत के समग्र विकास में प्रधान सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत सतत विकास लक्ष्य (एल एस डीजी), पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई), सुशासन, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, ई-ग्राम स्वराज और पीएफएमएस पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ज्योतत्ना सिंह और अंकित त्रिपाठी ने ग्राम प्रधानों को स्वच्छ और हरित पंचायत बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को अपनी पंचायत में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आदर्श गांव बनाने का प्रयास करना चाहिए।
प्रशिक्षण में खण्ड प्रेरक अभिषेक कुमार, यूनीसेफ से वीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष जगदेव सिंह पटेल, बसौठ प्रधान ज्ञान चंद्र कुशवाहा, सलुवा प्रधान भारत सिंह कुशवाहा को जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति महोबा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस पर उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और सभी प्रधानों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर सचिव रमेश गुप्ता, सतीश वर्मा, राहुल पाठक, शुएब दुर्रानी, सुहेल नसीम दुर्रानी, हरबंश सिंह, शिवांक यादव, हिमांशु अग्रवाल, शादाब रजा खान, आदित्य सिंह, स्वाती रिछारिया, रोहित गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार, प्रधान बालकिशन, खलक सिंह, भान सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।