अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर महिला को घर से निकाला, राठ कोतवाली में शिकायत
अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर महिला को घर से निकाला, राठ कोतवाली में शिकायत
हमीरपुर – जनपद के राठ कस्बे के दीवानपुरा इलाके में एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज में चार पहिया कार न मिलने पर पति और ससुराल वालों ने कथित रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता राधा, पत्नी पियूष नायक, ने बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व राठ के ही निवासी पियूष नायक के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।
महिला के अनुसार, पति, सास-ससुर लगातार कम दहेज का ताना देते रहे और चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो 1 दिसंबर 2022 को पति और अन्य ससुरालीजनों ने गाली-गलौज कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। तब से वह अपने मायके ग्राम सालट, महोबा में रह रही है।
अब, गुरुवार दोपहर को राधा ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।