शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक महोबा ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक महोबा ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल ने पुलिस कार्यालय महोबा में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को याद किया।