पुलिस मुठभेड़ में पशु चोरी का आरोपी घायल, साथी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में पशु चोरी का आरोपी घायल, साथी गिरफ्तार
कानपुर। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस ने पशु चोरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उर्छी रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बैरियर पर पहुंचते ही मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे तेज गति से भागने लगे, जिससे बाइक फिसल गई।
इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भागने की कोशिश में पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया।
घायल आरोपी की पहचान राजेंद्र गौतम पुत्र राजाराम, निवासी बिल्हौर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवंश हत्या, पशु क्रूरता और भैंस चोरी के मामले शामिल हैं। उसके साथी जीतू पुत्र रामसिंह, निवासी कल्याणपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी द्वारा चलाई गई गोली उपनिरीक्षक संदीप के पास से गुजर गई, जिन्हें एहतियातन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस पूरे घटनाक्रम पर सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने जानकारी दी।
रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, कानपुर नगर