महाकुंभ-2025 को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त व चेकिंग अभियान
महाकुंभ-2025 को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त व चेकिंग अभियान
महोबा। आगामी महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था व जनसुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने प्रमुख कस्बों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों व आमजन से संवाद कर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की।
गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने आम नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी, ताकि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि महाकुंभ-2025 के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।