“राष्ट्रीय पर्यावरणीय युवा संसद 2025 और अखिल भारतीय बैठक में उत्तर प्रदेश के युवा रुद्रांक रावत ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव”
“राष्ट्रीय पर्यावरणीय युवा संसद 2025 और अखिल भारतीय बैठक में उत्तर प्रदेश के युवा रुद्रांक रावत ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव”
रिपोर्ट-रमन दीक्षित (सहयोगी संवाददाता)
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरणीय युवा संसद 2025 में उत्तर प्रदेश के युवा और कानपुर प्रांत SFD (Students for Development) संयोजक रुद्रांक रावत ने प्रदेश का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व किया। साथ ही, उन्होंने जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय प्रांत प्रमुख एवं प्रांत संयोजक बैठक में भाग लेकर ‘पद चिन्ह: Walk for Nature’ जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रम को मुखरता से प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय पर्यावरणीय युवा संसद 2025 के दौरान, रुद्रांक रावत ने “पर्यावरणीय संकट और समाधान” विषय पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के क्षरण जैसी चुनौतियों पर ठोस समाधान प्रस्तुत करते हुए भारतीय परंपरा और संस्कृति में निहित प्रकृति संरक्षण के मूल्यों को रेखांकित किया।
इसके अतिरिक्त, अखिल भारतीय प्रांत प्रमुख एवं प्रांत संयोजक बैठक में उन्होंने ‘पद चिन्ह: Walk for Nature’ जैसे प्रभावी अभियान को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता फैलाना और समाज को प्रकृति के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना है। रुद्रांक ने इस अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे एक राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप देने की अपील की। उनकी प्रस्तुति को वरिष्ठ सदस्यों और प्रतिभागियों द्वारा खूब सराहा गया।
रुद्रांक रावत, जो एक पर्यावरणविद् और Bundelkhand University Jhansi के छात्र हैं, कानपुर प्रांत SFD संयोजक के रूप में जल संरक्षण, वृक्षारोपण और पर्यावरणीय शिक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयासों ने उत्तर प्रदेश में पर्यावरणीय चेतना को एक नई दिशा दी है।
जयपुर में आयोजित यह आयोजन युवा नेतृत्व और पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके योगदान को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। रुद्रांक रावत की सक्रिय भागीदारी ने उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।