महोबा जिले में भूमि विवाद: सहखातेदारों ने लगाई न्याय की गुहार

महोबा
जिले में भूमि विवाद: सहखातेदारों ने लगाई न्याय की गुहार


महोबा/ उत्तर प्रदेश (27 जनवरी 2025): महोबा जिले के नथुपुरा गांव में एक भूमि विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। ग्राम निवासी मंगू पुत्र बिहारी लाल ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उनके हिस्से की जमीन पर अन्य सहखातेदारों और बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जा और अवैध बिक्री की साजिश रची जा रही है।

मंगू के अनुसार, गाटा संख्या 861/1 के तहत उनकी 0.7968 हेक्टेयर भूमि है, जो आपसी बंटवारे के आधार पर उनके नाम दर्ज है। परंतु, सहखातेदारों अजमेरी पुत्र शहाबुद्दीन और अन्य ने अपने हिस्से की जमीन विभिन्न व्यक्तियों को बेच दी है। अब उनका बचा हुआ हिस्सा आवासीय प्लॉटों में दी गई सड़कों पर चला गया है। बावजूद इसके, ये लोग मंगू की जमीन को भी अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

झूठे आरोपों की धमकी का आरोप

मंगू ने यह भी दावा किया है कि अजमेरी और उसके सहयोगियों ने जबरन कब्जा करने और विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने झूठे बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी दी, जिससे मंगू और अन्य सहखातेदार डरे हुए हैं।

स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मंगू ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को जबरन कब्जा और अवैध बिक्री की कोशिश हुई थी। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने केवल शांतिभंग की मामूली कार्रवाई की। इसके बाद आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

प्रार्थी ने मांगी सख्त कार्रवाई

मंगू ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी जमीन पर अवैध कब्जा और बिक्री को रोका नहीं जा सकेगा।

भूमि विवाद ने बढ़ाई तनाव की स्थिति

इस विवाद के चलते गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच और न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!