पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में SPEL कार्यक्रम के तहत छात्रों को दी गई पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में SPEL कार्यक्रम के तहत छात्रों को दी गई पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी
प्रवीण कुमार
महोबा, 27 जनवरी 2025:
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिएन्शल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम के तहत आज थाना कोतवाली नगर महोबा में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में वीर भूमि डिग्री कॉलेज, महोबा के चयनित छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन अपराध निरीक्षक श्री बलवान सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने और तनाव प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ-साथ पुलिस के विभिन्न कार्यक्षेत्रों जैसे आगंतुक पटल, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और ग्राम सुरक्षा समिति रजिस्टर की कार्यशैली से अवगत कराया।
छात्र-छात्राओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर संबंधित पुलिस अधिकारियों ने उचित रूप से दिया। इस दौरान उन्हें थाना कार्यालय में प्रचलित विभिन्न अभिलेखों और प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
सत्र में चौकी प्रभारी भटीपुरा उ.नि. सुजीत कुमार जायसवाल, कांस्टेबल अभिषेक वर्मा (प्रशिक्षण प्रदानकर्ता), महिला आरक्षी ज्योति और थाना कोतवाली नगर महोबा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली को समझने और समाज सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।