76वां गणतंत्र दिवस: मंत्री श्री जयंत चौधरी ने 100 उद्यमियों को सम्मानित किया; कुशल कार्यबल की वैश्विक मांग का उल्लेख किया
76वां गणतंत्र दिवस: मंत्री श्री जयंत चौधरी ने 100 उद्यमियों को सम्मानित किया; कुशल कार्यबल की वैश्विक मांग का उल्लेख किया
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कौशल भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के उन 100 प्रतिष्ठित उद्यमियों की उपलब्धियों की सराहना की जो देश में कौशल निर्माण के तंत्र से जुड़े हुए हैं। भारत सरकार की ओर से आमंत्रित इन उद्यमियों को गणतंत्र दिवस की परेड में विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित भी किया गया और कौशल भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्र के विकास और नवाचार को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया गया।
इस दौरान श्री चौधरी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच – WEF2025 की वार्षिक बैठक में वैश्विक व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत से प्राप्त जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि भारत के कुशल कार्यबल को वैश्विक स्तर पर अपार मान्यता मिल रही है, साथ ही हमारी प्रतिभाओं की व्यापक रूप से सराहना की जा रही है। श्री चौधरी ने कहा कि वैश्विक कौशल राजधानी के रूप में हमारा उत्थान उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सतत विकास के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों और महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर ध्यान केंद्रित करने के मुद्दे दावोस में हुई चर्चा के केंद्र में रहे।