76वें गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज में ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
76वें गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज में ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
प्रयागराज: 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर #adgzoneprayagraj कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और सभी को पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। भानु भास्कर ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय अस्मिता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस का यह समारोह देश सेवा और कर्तव्य निष्ठा की प्रेरणा देने वाला रहा।